scorecardresearch
 
Advertisement

नागरिकता संशोधन बिल पर असम का मूड भांपने में नाकाम रही BJP?

नागरिकता संशोधन बिल पर असम का मूड भांपने में नाकाम रही BJP?

नागरिकता बिल पर सरकार की संसद की कामयाबी के बावजूद चुनौती खत्म नहीं हुई है, क्योंकि पूर्वोत्तर में आग लगी है. खासकर असम में गुस्सा भड़का हुआ है. सवाल ये कि क्या मोदी सरकार नागरिकता बिल पास कराने के चक्कर में असम का मूड भांपने में नाकाम रही? क्या बंगाल जीतने के दांव में BJP ने असम में सेल्फ गोल कर दिया है? या फिर ये साजिश की आग है ? बहरहाल, इन हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये कहना पड़ा है कि असमिया लोगों को अपनी पहचान को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन विपक्ष का आरोप है कि संसद में संख्या बल के गुरूर में सरकार संविधान को ताक पर रख रही है, देश में हंगामा खड़ कर रही है.

Advertisement
Advertisement