scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: राफेल पर कांग्रेस के टेप का सच क्या है?

दंगल: राफेल पर कांग्रेस के टेप का सच क्या है?

राफेल डील पर आज संसद में आर-पार की लड़ाई छिड़ी.  लोकसभा में बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगता है.  कल ही एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि आरोप मुझ पर व्यक्तिगत नहीं बल्कि सरकार पर है. राहुल ने आज भी संसद में पुराने आरोपों को दोहराया.  जिसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली का दावा था कि एक परिवार जो सिर्फ पैसों का गणित समझता है, राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता नहीं, बोफोर्स से लेकर अगस्ता तक के डिफेंस डील में सवालों में है वो आज हमसे सवाल पूछ रहा है. उधर आज ही कांग्रेस ने एक ऑडियो टेप भी जारी किया है। ऑडियो टेप में गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे किसी से ये कहते सुने जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कैबिनेट बैठक में कहा कि राफेल की फाइलें मेरे बेडरूम में है.

The Rafael Deal battle today in the Parliament. During the debate in the Lok Sabha,Congress President Rahul Gandhi said that the country want a answer from Prime Minister Narendra Modi. In yesterdays interview to ANI, PM Modi had said that the allegations were not personal on me but on the government. Rahul reiterated the old allegations in the Parliament even today. In counter attack Finance Minister Arun Jaitley had claimed that a family who thinks only of the money math, is not concerned about national security, in the defense deal from Bofors to Augusta, he is asking us questions today. Meanwhile, Congress has released an audio tape today. In the audio tape, Goa Minister Vishwajeet Rane is hearing from anyone that Chief Minister Manohar Parrikar said in the Cabinet meeting that Rafael files are in my bedroom.

Advertisement
Advertisement