विकास के नारे से जाति और गोत्र के रास्ते होता हुआ राजस्थान का चुनाव अब हिंदुत्व पर आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी के हिंदुत्व ज्ञान पर सवाल उठाया तो बीजेपी ने राहुल पर चौतरफा हमला बोल दिया. एक के बाद केंद्र के मंत्रियों ने कांग्रेस को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया. रविशंकर प्रसाद ने तो राहुल गांधी को फर्ज़ी हिंदू करार दे दिया. चुनावी जंग में किसने डाला हिंदुत्व का रंग? चुनाव विकास पर होगा या असली-नकली हिंदू पर? देखिए कई सवालों पर चर्चा.
The Bharatiya Janata Party (BJP) on Saturday launched a counter attack on Rahul Gandhi over his PM Modi does not understand Hinduism remark, saying that the Congress president is a Hindu by political consideration and not by commitment. Calling Rahul a confused Gandhi, Union Law Minister Ravi Shankar Prasad said, he keeps on changing his Hindu appearances for political purposes, not by way of commitment.