इमरान खान से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने ये कहकर सबको चौंकाया कि कश्मीर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मध्यस्थता करने की पेशकश की. अब इसे लेकर संसद में आज खूब हंगामा हुआ. वैसे तो संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया कि ऐसी कोई पेशकश प्रधानमंत्री की ओर से नहीं हुई लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत लगभग समूचा विपक्ष इस पर प्रधानमंत्री मोदी से बयान की मांग कर रहा है.सवाल है कि क्या संसद में सरकार का बयान और विदेश मंत्रालय का स्पष्टीकरण काफी नहीं है? हम आज दंगल की बहस में कश्मीर पर इमरान की चाल पर भी बात करेंगे और पूछेंगे कि क्या फिर पाकिस्तान अमेरिका को अच्छा लगने लगा है?
After meeting with Imran Khan, American President Donald Trump gave a statement that PM Narendra Modi asked for his help in the Kashmir issue.The claim made by Donald Trump created stir in the political corridors. Though, External Affair Minister S. Jaishankar has denied all the claims made by Donald Trump. But the opposition is demanding the explanation from PM Narendra Modi. In this episode of Dangal we will ask is statement of Minister of External Affairs not enough for the opposition? We will also discuss whether America has once again started liking Pakistan. Watch video.