प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. उनका संबोधन कोरोना के बढ़ रहे खतरे से बचने के उपायों पर होगा. लेकिन सरकार की ओर से साफ किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन का ऐलान नहीं करने वाले हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री के संबोधन के मद्देनजर आज पैनिक बाइंग यानी लोग घबराकर रोजमर्रा की चीजों को खरीदते देखे गए थे और इसीलिए सरकार को साफ करना पड़ा कि अभी ऐसा कुछ नहीं होने वाला. यहां ये भी बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लॉकडाउन करने की सलाह दी थी. सवाल यही कि क्या भारत में कोरोना का जिक्र ज्यादा, फिक्र कम है?