दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गई है. 24 घंटे में अब 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं, अबतक 708 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. हालात बिगड़े हुए हैं और इन बिगड़े हुए हालातों में भी सियासी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सियासी खेल खेल रहे हैं. कल बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया कि दिल्ली सरकार न सिर्फ संक्रमितों का आंकड़ा छिपा रही है, बल्कि वो कम टेस्टिंग कर रही है, तो आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली के कुछ अस्पताल राजनीतिक दलों के इशारों पर चल रहे हैं. देखिए दंगल में बड़ी बहस.