महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्य़ादा कहर है तो अब वहां उद्धव सरकार के भविष्य पर आशंकाएं उठनी शुरू हो गई हैं. एक ओर बीजेपी के नेता नारायण राणे ने वहां राष्ट्रपति शासन की मांग कर दी है तो शिवसेना को ये सफाई देनी पड़ रही है कि NCP नेता शरद पवार, उद्धव सरकार से नाराज नहीं हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर पूछे गए सवाल पर ये कह दिया है कि हम महाराष्ट्र के अहम फैसले लेने वालों में नहीं हैं. हालांकि शिवसेना के साथ-साथ कांग्रेस और एनसीपी की ओर से भी उद्धव सरकार के स्थिर होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से अटकलें उठी हैं और बीजेपी लगातार हमलावर होती जा रही है, उसके बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या कोरोना का संकट काल उद्धव की मुसीबत बनके आय़ा है ? क्या वो घर और बाहर दोनों जगह से घिर गए हैं ? क्या कोरोना उद्धव सरकार की बलि ले लेगा ?