देश में लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है लेकिन 6 राज्यों ने इसे 30 अप्रैल तक पहले ही बढ़ा दिया है. सीधा तर्क है कि कोरोना से बचना और कोरोना को हराना है तो लॉकडाउन बढ़ाने में ही समझदारी है. देश में कोरोना के कुल मरीज 8,300 से ज्यादा हो चुके हैं और इससे बचाव का अब तक कोई मेडिकल इलाज सामने नहीं आया है और ऐसे में अधिकतर राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे और 2 सप्ताह बढ़ाने की मांग की है. डॉक्टर भी कह चुके हैं कि अगर लॉकडाउन नहीं हुआ होता तो मरीजों के आंकड़ों में बेतहाशा बढ़ोतरी होती. दंगल में आज बात करेंगे कि क्या लॉकडाउन बढ़ाना ही कोरोना से बचने का उपाय है. देखिए दंगल.