क्या तीन मई को लॉकडाउन खुल जाएगा? क्या लॉकडाउन खोलने का रोडमैप सरकार ने बनाना शुरू कर दिया है? ये सवाल इसलिए क्योंकि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है. और इस मीटिंग के बाद ये संकेत हैं कि धीरे-धीरे, फेज़ के हिसाब से लॉकडाउन खोला जा सकता है. लेकिन एक बात और साफ़ है, वो ये कि जिन इलाकों में कोरोना हॉस्पॉट हैं, जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं – वहां पर लॉकडाउन बढ़ने के पूरे आसार हैं. सूत्रों के मुताबिक़, चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट देने का फैसला राज्यों पर छोड़ा जा सकता है. खासतौर पर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में हालात चिंताजनक हैं. ऐसे में क्या होगा तीन मई के बाद. दंगल में इसी सवाल पर करेंगे चर्चा.