scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: जमात पर चूकना कोरोना पर सबसे बड़ी नाकामी?

दंगल: जमात पर चूकना कोरोना पर सबसे बड़ी नाकामी?

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ के बाद से सुर्खियों में आए मौलाना साद की तलाश में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को यूपी के शामली में छापे मारे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास मौलाना साद के खिलाफ़ कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. इसीलिए दिल्ली पुलिस के लोग आज कांधला पहुंचे थे, मौलाना साद को ढूंढने. शामली के कांधला में मौलाना साद का फार्म हाउस है. लेकिन साद वहां भी नहीं मिला. इसके पहले साद के दिल्ली में ही ज़ाकिर नगर में छुपे होने का शक जताया गया था. साद पर दिल्ली पुलिस के अलावा प्रवर्तन निदेशालय की जांच अलग से चल रही है. देश में इस समय कोरोना वायरस के 21 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ हैं. जिनमें से 4,000 से अधिक जमात से जुड़े हुए केस हैं. पिछले चार दिन में, कोराना के छह हज़ार के आस पास मामले बढ़ गए हैं. मौलाना साद पुलिस को लगातार चकमा देते हुए गायब है.

Advertisement
Advertisement