देश के तमाम मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे और चर्चों के दरवाजे भक्तों के लिए खुल गए. अनलॉक के पहले दिन ईश्वर के घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर आया. धार्मिक स्थलों के साथ-साथ देश भर में तमाम जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर भी लगा ताला खुल गया. कोरोना पर लंबे लॉकडाउन के बाद देश का ये अनलॉक होना अच्छा तो लगता है, लेकिन कोरोना के आंकड़े अभी भी परेशान करने वाले हैं. इसलिए आज दंगल में हम पूछेंगे कि अनलॉक होना अच्छा तो लगता है लेकिन क्या ये अच्छा भी है? देखें दंगल.