रांची की एक अदालत ने एक लड़की की आपत्तिजनक पोस्ट पर उसे जमानत देते हुए ये शर्त रखी है कि 15 दिनों के भीतर उसे कुरान की 5 कॉपियां बांटनी होगी. 19 साल की ऋचा भारती नाम की ये लड़की कोर्ट के आदेश से संतुष्ट नहीं है तो VHP जैसे हिंदूवादी संगठनों ने इसे मुद्दा बना लिया है. झारखंड बीजेपी ने भी फैसले को हैरान करने वाला बताया है. हमारा सवाल है कि क्या आपत्तिजनक फेसबुक की पोस्ट पर जमानत की ये शर्त संभव है? क्या संविधान में मिली धार्मिक आजादी इससे प्रभावित तो नहीं हो रही? वैसे हम ये भी पूछने वाले हैं क्या इससे धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को सन्मति मिलेगी?
In this episode of Dangal we will discuss about Richa Bharti who was arrested and sent to jail on Friday for sharing objectionable posts against a community on social media. A local court in Jharkhand has granted her bail with a condition that she has to donate 5 copies of the Quran. Though, 19 years old Richa Bharti is not satisfied with the decision of court and Hindu Organisations like VHP has created an issue out of decision of the court. In Dangal we will ask, whether this condition over objectionable facebook post is possible? Watch video.