केंद्र की सरकार ने आज बीस लाख करोड़ के राहत पैकेज की चौथी किस्त का ऐलान कर दिया. लेकिन मजदूरों का पलायन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पलायन के साथ-साथ मजदूरों के दुर्घटना की खबरें आ रही हैं. आज की सुबह यूपी के ओरैया में, मज़दूरों से भरी एक गाड़ी और ट्रक की टक्कर हुई. इस घटना में 24 मज़दूरों की जान चली गई और कई घायल हो गए. लॉकडाउन की वजह से काम धंधे बंद हो गए, जिसके बाद से ही लोग अपने घर जैसे-तैसे पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की सरकार को चिट्ठी लिखी है, कि एक हज़ार बसों को मंजूरी दे दें– खर्चा कांग्रेस उठा लेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के मज़दूरों की मृत्यु पर संवेदना जताई.मज़दूरों की घर वापसी और मजदूरों को राहत के मामले पर विपक्ष और सरकार आमने सामने है. दंगल नें देखिए राजनीतिक बयानबाज़ी की इस लड़ाई में, मज़दूरों का ये पलायन कब रूकेगा?