scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: 'न्यू इंडिया' Vs 'क्रूर भारत'

दंगल: 'न्यू इंडिया' Vs 'क्रूर भारत'

राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के आरोपी रकबर की हत्या कर दी गई. आरोप है कि पुलिस घायल रकबर को घंटों तक ले कर घूमती रही, पहले गाय को अस्पताल पहुंचाया और फिर इंसान को. इसी दरम्यान रकबर की मौत हो गई. राजस्थान के अलवर जैसे इलाकों में गौ तस्करी की शिकायतें अकसर सामने आती हैं. रकबर पर भी गौ तस्करी के मामले में केस दर्ज हो चुके थे. लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि उसे सड़क पर पकड़ कर मौत के घाट उतार दिया जाए? क्या ये सरकार और कानून की नाकामी नहीं है कि एक आदमी को भीड़ सरेआम मौत के घाट उतार देती है, और उसके बाद पुलिस पर बेशर्मी के भी आरोप लगते हैं. लिचिंग की इस घटना के बाद – कांग्रेस और बीजेपी, ट्विटर पर एक दूसरे की लिंचिंग करने भी उतर आई हैं.

Advertisement
Advertisement