scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चिट फंड घोटालों में फंस गई टीएमसी?

दंगल: चिट फंड घोटालों में फंस गई टीएमसी?

मोदी सरकार बनाम ममता सरकार की लड़ाई कुछ ऐसी छिड़ गई है, जैसे दोनों अलग-अलग संविधान से चलते हों या फिर एकदूसरे के शत्रु हों? सीबीआई एक्शन के खिलाफ ममता बनर्जी कल रात से धरने पर बैठी हैं. तो बीजेपी ने जोरदार पलटवार करके कहा है कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचारियों को बचा रही हैं. बंगाल को लेकर पूरा ड्रामा कल शाम से शुरू हुआ है, जब सीबीआई कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई थी. राजीव कुमार पर सीबीआई चिट फंड घोटाले के अहम सबूत दबाने का आरोप लगा रही है. राजीव कुमार उस एसआईटी के प्रमुख थे जो चिट फंड घोटालों की जांच कर रही थी. बाद में मई 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने सारदा और रोजवैली जैसे चिट फंड घोटालों की जांच शुरू की.

Advertisement
Advertisement