देश में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. पूरे देश में वायरस की वजह से संकट पैदा हो गया है. लेकिन इस संकट के बीच सियासत शुरू हो गई है. आज कल ये जंग सोशल मीडिया पर छीड़ी हुई है. कांग्रेस और बीजेपी में तुम मुझ पर ट्वीट करो मैं तुम पर एफआईआर करूंगा चल रहा है. ये हमारे देश की राजनीति का नया ट्रेंड बनने लगा है. आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई. ये एफआईआर कांग्रेस के एक ट्वीट को लेकर है. कांग्रेस के 11 मई के उन ट्वीट्स को एफआईआर का आधार बनाया है जिनमें पीएम केयर्स फंड को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए गए हैं. इस एफआईआर को लेकर कांग्रेस आगबबूला है. बीते दिनों की राजनीति इस तरह से आगे बढ़ रही है जिसमें लग रहा है कि राजनीतिक बयानों को लेकर एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज की जाने लगी है.