भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन संकट के बीच सांप्रदायिक घृणा जारी है. पूरा देश जिस समय कोरोना से लड़ रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक जुट हो कर पार्टी लाइन के ऊपर उठ कर कोरोना से जंग जीतने की अपील कर रहे हैं. लेकिन यूपी में बीजेपी के अपने नेता समाज को बांटने में जुटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया में बरहज सीट से बीजेपी के विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो आज वायरल है. जिसमें विधायक जी अपने इलाके के लोगों से मुसलमानों से सब्ज़ी न खरीदने की अपील कर रहे हैं. बीजेपी ने विधायक के बयान पर कहा- ऐसे समय में जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, सांप्रदायिक बंटवारे वाले बयान देना ठीक नहीं है. दंगल के इस विशेष प्रकरण में देखें क्या तब्लीगी जमात के लोगों पर लगे आरोपों की वजह से पूरे अल्पसंख्यक समुदाय को शक की नज़र से देखा जाने लगा है?