scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या शाहीन बाग का रास्ता संवाद से नहीं आदेश से खुलेगा?

दंगल: क्या शाहीन बाग का रास्ता संवाद से नहीं आदेश से खुलेगा?

शाहीन बाग में आज यानि शुक्रवार को वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन फिर पहुंचने वाले हैं. शाहीन बाग में आज वार्ताकारों तीसरी बार आएंगे. हालांकि आज बातचीत कैसे होगी इसे लेकर संशय बना हुआ है, क्योंकि शाहीन बाग में कुछ प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि आज बातचीत मीडिया के सामने ही होगी. बीते 2 दिनों में वार्ताकारों ने मीडिया को हटा दिया था. गुरुवार को वार्ताकारों ने ये भी कहा था कि इस तरह बातचीत संभव नहीं, अलग से 10-15 महिलाओं से मुलाकात करेंगे. क्या आज ये होगा? शाहीन बाग में बन रहे माहौल के बाद संवाद की ये कोशिश रंग लाएगी या नहीं इसे लेकर सवाल है, इसीलिए आज दंगल में हम पूछेंगे कि क्या अब संवाद से नहीं आदेश से शाहीन बाग का रास्ता खुलेगा ? और हम ये बहस भी करेंगे कि क्या शाहीन बाग में जिद के आगे राजनीति है? देखिए दंगल एंकर रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement