बेंगलुरू हिंसा के मामले में 3 दिन बीत चुके हैं. पुलिस ने अब तक 206 लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन सवाल ये है कि बेंगलुरू जलाने वालों पर प्रतिबंध कब लगेगा. बेंगलुरू हिंसा के मामले में PFI के राजनीतिक विंग SDPI का नाम सीधे-सीधे लिया जा रहा है, आज कांग्रेस पार्षद के पति भी गिरफ्तार हुआ है. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि ये हिंसा SDPI और कांग्रेस की वोट बैंक की लड़ाई का नतीजा है. इसीलिए आज हम दंगल में सवाल उठा रहे हैं कि बेंगलुरू हिंसा पर असल कार्रवाई कब होगी? देखें दंगल?