कश्मीर से धारा 370 हटने के 19 दिन बाद आज राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष के 11 नेता श्रीनगर पहुंचे थे. ये सभी विपक्षी नेता स्थानीय लोगों और नेताओं से मिलकर हालात का जायजा लेना चाहते थे. हालांकि, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कल ही उनसे गुजारिश की थी कि घाटी का माहौल शांत हो रहा है, उनके आने से धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति बिगड़ सकती है, इसलिए वो श्रीनगर ना आएं. इस अपील के बावजूद विपक्ष का दल वहां गया. हालांकि, सुरक्षा वजहों से उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया. आज का दंगल इसी मुद्दे पर, देखिए वीडियो.
A delegation of nine opposition parties led by Congress leader Rahul Gandhi visited Jammu and Kashmir on Saturday to meet the people and party leaders in the region where restrictions have been imposed since the abrogation of Article 370. However, the delegation was not allowed to step out of Srinagar airport and was sent back an hour after landing in the city. Watch Dangal.