दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर धरने पर हैं. महीने भर के भीतर ये दूसरा मौका है, जब केजरीवाल दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ़ धरने पर उतरे हैं. इस बार तो अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी, एलजी के दफ्तर के भीतर ही धरने पर बैठ गए हैं. धरना कल से चालू हैं, और दोनों तरफ से तलवारें खिंची हुई हैं. केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली के आईएएस अफसर हड़ताल पर हैं, काम करने को राज़ी नहीं हैं और एलजी उनके खिलाफ़ कार्रवाई भी नहीं कर रहे. लिहाज़ा मोदी सरकार, दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रही.