दिल्ली हिंसा की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उस पर राजनीति तेज हो गई है. एक ओर पुलिस ने PFI से जुड़े मोहम्मद दानिश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो इससे पहले ISIS के संदिग्धों को पकड़ा जो पति-पत्नी हैं. इससे पहले AAP पार्षद ताहिर हुसैन और उसके भाई शाह आलम को गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच में हो रही इन गिरफ्तारियों के बाद बीजेपी की दलील है कि सच सामने आ रहा है तो कांग्रेस ने आज SIT जांच पर भरोसा नहीं होने की बात कह दी और कहा कि इसकी न्यायिक जांच हो. इससे पहले AAP विधायक अमानतुल्लाह खान कह चुके हैं कि ताहिर मुसलमान है इसलिए टारगेट हो रहा है और अगर इसी तरह मुसलमान जेल भेजे जाएंगे तो दंगे होते रहेंगे. देखें दंगल.