दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने का आज 8वां दिन है. एक ओर ये धरना अब ऑल इंडिया पॉलिटिक्स का मसाला मुहैया करा रहा है तो दूसरी ओर दिल्ली में सियासी गतिरोध जस का तस बना हुआ है. अब इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दखल दे दी है उन्होंने कहा है कि - दिल्ली के सीएम एलजी ऑफिस में धरने पर बैठे हैं, बीजेपी सीएम के आवास पर धरने पर बैठी है, दिल्ली के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और पीएम आंख मूंदकर अफरातफरी को बढ़ावा दे रहे हैं. इस ड्रामे में दिल्ली के लोग पीड़ित हैं. लेकिन इस सियासत के बीच आज जब धरने का मसला एक याचिका के जरिये दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंचा तो अदालत ने साफ तौर पर पूछा कि मुख्यमंत्री एलजी के दफ्तर में बिना इजाजत कैसे बैठे हुए हैं?