scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: दिल्ली हिंसा में राजधर्म या राजनीति-धर्म

दंगल: दिल्ली हिंसा में राजधर्म या राजनीति-धर्म

दिल्ली अब शांत है, पटरी पर लौट रही है लेकिन मौत का आंकड़ा आज भी बढ़कर 41 हो गया. लेकिन इस त्रासदी के बीच राजनीति जिस शब्द को लेकर बैठ गई है वो है राजधर्म. गुरुवार को राष्ट्रपति के सामने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने गुहार लगाई थी कि सरकार को राष्ट्रपति जी राजधर्म याद दिलाएं. आज बीजेपी ने पलटवार किया कि पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता पर अपने स्टैंड से पलटने वाली कांग्रेस किस राजधर्म की बात कर रहे हैं? BJP ने कांग्रेस नेताओं- सोनिया, राहुल और प्रियंका पर नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को भड़काने का आरोप भी लगाया है. गौरतलब है कि इसी सिलसिले में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर हुई है. इसीलिए आज दंगल में जो सवाल लेकर हम बहस करने आए हैं, वो सवाल है राजधर्म या राजनीति धर्म? देखिए दंगल रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement