पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा पंडालों को 28 करोड़ रूपए की मदद का फैसला, ममता बनर्जी सरकार के गले पड़ गया है. बंगाल के मुसलमानों ने इस फैसले के बाद – मोर्चा खोल दिया है कि इमामों की भी तनख्वाह बढ़ाई जाए. ऑल बंगाल माइनॉरिटी यूथ फेडरेशन नाम के संगठन ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आज सड़कों प्रदर्शन किया और शर्त रख दी कि दुर्गा पूजा के पहले, इमामों और मुअज्जिनों को मिलने वाले पैसे बढ़ाए जाएं.
Imams participating in the rally are reported to be close to West Bengal CM Mamata Banerjee.