scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आजम खान पर कार्रवाई की तलवार, मोदी का विजय रथ रोकने की मिल रही सजा?

दंगल: आजम खान पर कार्रवाई की तलवार, मोदी का विजय रथ रोकने की मिल रही सजा?

समाजवादी पार्टी के 5 गिने-चुने सांसदों में से एक आजम खान इन दिनों बुरे फंसे हैं, उऩके खिलाफ जमीन हड़पने के आरोपों का मामला गंभीर होता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय भी अपनी ओर से जौहर यूनिवर्सिटी के लिए हासिल की गई जमीनों के मसले पर अपनी जांच शुरू करने की तैयारी में है. इन्हें लेकर यूपी में 27 FIR पहले ही दर्ज हो चुकी है. सवाल है कि क्या आजम खान को रामपुर में मोदी का विजय रथ रोकने की सजा मिल रही है, जैसा कि खुद आजम खान और उनकी समाजवादी पार्टी कह रही है. आज दंगल में आजम पर हो रही कार्रवाईयों से उठे सवालों पर बहस करेंगे और ये भी पूछेंगे कि क्या मुसलमान होने का विक्टिम कार्ड सारे मर्जों की दवा है?

Samajwadi leader Azam Khan has landed in deep trouble. The ED (Enforcement Directorate) has sought details of the recent FIRs registered against him by the Rampur Police. The Rampur district administration has declared Azam Khan as a land mafia and his name has been added to the anti-land mafia portal of the administration. After all the cases filed against Azam Khan, Samajwadi Party has started saying that Modi government is targeting him purposely. Watch video.

Advertisement
Advertisement