दुनिया भर में आज ईद उल ज़ुहा का त्यौहार मन रहा है. लेकिन कश्मीर के पत्थरबाज़ों ने त्यौहार को भी नहीं बख्शा. ईद के नमाज़ के फौरन बाद श्रीनगर की सड़कों पर जो हुआ, वो शर्मनाक था. पत्थरबाज़ों ने अचानक, आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे ले कर पत्थर फेंकना और नारे लगाना शुरू कर दिया.