scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या इस देश में चुनाव मुद्दे पर नहीं नेताओं के चेहरे पर लड़े जाएंगे?

दंगल: क्या इस देश में चुनाव मुद्दे पर नहीं नेताओं के चेहरे पर लड़े जाएंगे?

यूपी की सियासत में गजब की गर्मी आ गई है. प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारकर राहुल गांधी ने तुरुप का जो पत्ता चला है उससे चुनावी राजनीति में खलबली है. बीजेपी में बेचैनी दिख रही है. बीजेपी की ये बेचैनी प्रियंका पर उनके नेताओं के प्रहार में नजर आती है. बीजेपी नेता प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी वाड्रा की तुलना करीना कपूर और सलमान खान जैसे फिल्मी सितारों से करते हुए कहा कि कांग्रेस चॉकलेटी चेहरों के बूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है. आज के दंगल में हम इसी मुद्दे पर करेंगे बहस.

With the entry of Priyanka Gandhi Vadra in active politics, political dimensions in Uttar Pradesh politics have taken a sharp turn.Congress president Rahul Gandhi has played its trump card by introducing Priyanka Gandhi into mainstream politics. This trump card of the congress party is making the BJP restless and their restlessness is clearly visible in the comments by the BJP leaders. BJP leaders are making indecent comments on Priyanka Gandhi Vadra. Recently, BJP leader Kailash Vijayvargiya said, that the Congress party does not have confidence and strong leaders that is why they are they want to fight polls through chocolatey face.

Advertisement
Advertisement