मुंबई पहुंचे 30 हज़ार महाराष्ट्र के किसानों ने फिलहाल फडणवीस सरकार को बड़ी राहत दे दी है. किसानों के गुस्से पर कुछ घंटों पहले तक सरकार की सांस अटकी हुई थी. लेकिन आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से किसान प्रतिनिधियों की मुलाकात के बाद किसानों ने अपना आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया. महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की मांगों को मानने का लिखित भरोसा देने का वादा किया है. सरकार ने किसानों की मांग पर गौर करने के लिए 6 मंत्रियों की एक कमेटी भी बनायी है. लेकिन क्या किसानों को उनका हक मिलेगा? पिछले साल भी महाराष्ट्र सरकार ने किसानों का 34 हज़ार करोड़ का कर्ज माफ किया था. लेकिन किसानों के हाल नहीं सुधरे हैं। किसानों की इस बदहाली पर राजनीति भी जमकर हो रही है.