scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पाकिस्तान पर प्रहार, घर में कितने गद्दार

दंगल: पाकिस्तान पर प्रहार, घर में कितने गद्दार

पुलवामा हमले के पाकिस्तानी कनेक्शन ने पूरे देश को हिला कर रख दिया औऱ पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कदम उठाने की मांगें उठ रही हैं. लेकिन इस बीच सवाल उठ खड़ा हुआ है कि हमारे बीच में ही कितने ऐसे लोग हैं जो पाकिस्तान की साजिश के साथ मिले हुए हैं. शुक्रवार को यूपी एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों शाहनवाज और आकिब अहमद को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस का दावा है कि दोनों गिरफ्तार शख्स जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं. दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं, और पुलिस के मुताबिक यूपी में जैश के लिए भर्ती का काम कर रहे थे. इसीलिए आज हम पुलवामा के बाद बने माहौल के बीच देश के भीतर बैठे गद्दारों पर बात करेंगे और जानेंगे कि सरकार जो कूटनीतिक पहलें करती दिख रही है, वो देश को भीतर के मजबूत करने को लेकर कैसे रणनीति बना सकती है.

In this episode of Dangal, we will discuss how India will fight terrorism and deal with the issue involving the youngsters from Kashmir. This question comes after UP ATS detained two suspected Jaish terrorists from Deoband. The two suspects, Shahnawaz and Aqib have been identified as residents of Kashmir. Shahnawaz is from Kulgam and Aqib is from Pulwama. Two weapons and live cartridges have been seized from their possession. What strategy will government make to fight terrorism, find out.

Advertisement
Advertisement