फिल्म पदमावत की रिलीज़ पर 4 राज्यों की सरकारों ने जो रोक लगाई थी, उसे सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है. अदालत के आदेश के बाद अब फिल्म देश भर में रिलीज़ होगी, लेकिन फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना का कहना है – अदालत ने हरी झंडी भले दे दी हो, फिल्म हमसे पूछ कर ही रिलीज़ होगी.यानि इस बार करणी सेना – अदालत से भी दो दो हाथ करने के लिए तैयार है. और इम्तिहान अब राज्यों की सरकारों का है कि कोर्ट के फैसले को लागू करने के लिए वो किस हद तक जा सकती हैं. करणी सेना फिल्म को राजपूती सम्मान की लड़ाई बता रही है और फिल्म बनाने वाले – फिल्म को राजपूती सम्मान का दस्तावेज़. इसी घमासान के बीच – सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम बदला. फिल्म में पांच बड़े बदलाव सुझाए, जिन बातो पर करणी सेना को ऐतराज़ था. और जो फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने वाली थी उसकी रिलीज़ की तारीख बदल कर 25 जनवरी हुई. लेकिन सारी कवायद का नतीजा क्या ढाक के तीन पात ही रहेगा?