एक बार फिर एक बैंक घोटाले को ले कर हंगामा तेज़ होने लगा है. अभी देश ललित मोदी और विजय माल्या कब वापस लाए जाएंगे के सवाल से ही जूझ रहे थे कि अब नीरव मोदी का नाम भी ऐसे लोगों की लिस्ट में आ गया है, जिन पर आरोप है कि देश के एक बड़े बैंक को 11400 करोड़ रूपए का चूना लगा कर वो रातों रात गायब हो गए. आखरी बीर नीरव मोदी को दावोस में देखा गया. वहां जहां पीएम मोदी का भाषण था. दुनिया की अर्थव्यस्था को बेहतरी की सीख देने के लिए. और देश के नामी उद्योगपतियों के बीच नीरव मोदी भी था. कांग्रेस के एक पुराने साथी का आरोप है कि नीरव मोदी के साथ राहुल गांधी को भी देखा गया है. लेकिन आज कांग्रेस की तोप का मुंह मोदी सरकार की तरफ है कि नीरव मोदी फ़रार कैसे हो गया जबकि प्रधानमंत्री का नारा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.