आज दंगल गोरखपुर से हो रहा है जहां 11 मार्च को उपचुनाव है. ये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट रही है, इसलिए यहां से बीजेपी की जीत मुख्यमंत्री के लिए साख़ का सवाल है. पिछले 29 साल से यहां के सांसद का पता गोरखनाथ मंदिर रहा है, क्योंकि 5 बार योगी से पहले 3 बार उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ गोरखपुर के सांसद रहे हैं. वैसे तो योगी के गोरखपुर का सांसद रहते हुए वहां बीजेपी के भीतर ठाकुर बनाम ब्राह्मण की लड़ाई थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे उपेंद्र शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से जातीय समीकरणों के लिहाज से अहम निषाद चेहरे प्रवीण निषाद उम्मीदवार है. बीएसपी का समर्थन मिलने से समाजवादी पार्टी काफी दमदार नज़र आने लगी है.