गुजरात चुनाव के दूसरे और आखरी राउंड के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. 14 दिसंबर को इस दौर की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 14 ज़िलों में होने वाली इस वोटिंग के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के आखरी दिन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी प्लेन में साबरमती से धरोई डैम तक उड़ान भर कर, विकास के दर्शन करा दिए. जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस विकास मॉडल को हवा – वाई करा दे दिया है. प्रचार के आखरी दिन ही सही, गुजरात चुनाव में विकास पर बात होने लगी. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी, झूठे आंकड़ों के सहारे बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पाटीदारों को आरक्षण के मामले पर भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के पास इसका कोई रोड मैप नहीं है. इसके पहले राहुल गांधी का जनेऊ और मणिशंकर अय्यर का नीच कांड ही प्रचार में छाया रहा था. राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच इस चुनाव प्रचार में मंदिरों में जाने की होड़ भी सबने देखी.