राजनीति के नीच कांड पर कांग्रेस के नेता मणिशकंर अय्यर ने भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन बीजेपी अय्यर को माफ़ करने के मूड में दिख नहीं रही. पीएम मोदी ने कल अय्यर के बयान के फौरन बाद – चुनावी रैली के मंच से अय्यर के बयान को मुद्दा बना दिया था. आज फिर पीएम ने अय्यर का नाम ले कर कहा कि मेरे पीएम बनने के बाद अय्यर ने पाकिस्तान जा कर क्या मेरी सुपारी दे रहे थे. बीजेपी के नेताओं ने भी कांग्रेस पर इस मामले को ले कर हमले तेज़ कर दिए हैं. कांग्रेस ने अय्यर से माफी मंगवाई थी, ये सोच कर कि इसके बाद बीजेपी बैकफुट पर आ जाएगी. राहुल गांधी ने आज ज़ोरदार तरीके से कहा कि गाली देना कांग्रेस का कलचर नहीं है. रणदीप सुरजेवाला ने भी बीजेपी रको उसके नेताओं की गालियां याद दिलाई और सवाल उठा दिया कि क्या पार्टी अपने नेताओं के शब्दों के लिए उनसे माफी मंगवाएगी ? कांग्रेस का सवाल है कि क्या शशि थरूर के पत्नी को पचास करोड़ की गर्लफ्रेंड कहने के लिए बीजेपी माफी मांगेगी? कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को खूनी पंजा कहने के लिए बीजेपी माफी मांगेगी?