गुजरात के चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दोनों ही आज सोमनाथ मंदिर पहुंचे. लेकिन राहुल के सोमनाथ मंदिर में दर्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. खबर आ रही है कि राहुल गांधी का नाम,, मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश के लिए जरूरी सुरक्षा रजिस्टर में लिखा गया. ये कैसे हुआ, खुद राहुल ने लिखा या किसी और इस पर अब तक बात साफ नहीं है, लेकिन सवाल उठने लगे हैं कि क्या राहुल गांधी खुद को हिंदू नहीं मानते, या फिर बात कुछ और है. बहरहाल इस विवाद को पूरी तरह साफ करके हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे. राहुल गांधी ने आज ये सवाल उठाया है कि बाईस साल में बीजेपी ने गुजरात के लिए क्या किया ? जवाब में पीएम मोदी ने सवाल पूछ दिया कि कांग्रेस बताए उसने सत्तर साल में देश के लिए क्या किया? पीएम मोदी ने लगे हाथ राहुल की दादी इंदिरा गांदी और परनाना यानि देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाना साधा...यानि घूम फिर कर बात – गांधी परिवार पर आ गई.