गुजरात चुनाव में एक बार फिर हिंदुत्व का मुद्दा गरमाने की तैयारी बीजेपी ने कर ली है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राहुल गांधी के एक पुराने बयान को ले कर कांग्रेस के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया. हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. इसके पहले कल प्रधानमंत्री मोदी ने हाफिज़ सईद का नाम ले कर माहौल गरमा दिया था. आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हिंदू आतंकवाद और लश्कर ए तैयबा की तुलना की बात कर के ये जता दिया कि जैसे जैसे चुनाव पास आ रहा है, मुद्दों से विकास दूर जा रहा है. कांग्रेस का तर्क है कि बाईस साल तक राज करने के बाद भी विकास के नाम पर बताने के लिए बीजेपी के पास कुछ नहीं है, इसलिए बीजेपी भावनात्मक मुद्दों के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही अपने नेताओं को नसीहत दी थी कि पीएम मोदी के खिलाफ़ किसी तरह के अपशब्द इस्तेमाल न किए जाएं. इसके बावजूद कांग्रेस के एक संगठन की ऑनलाइन मैगज़ीन ने पीएम पर चायवाला कार्टून बना कर बीजेपी को मौका दे दिया.