scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: जीत से BJP के लिए 2019 का रास्ता आसान हुआ?

दंगल: जीत से BJP के लिए 2019 का रास्ता आसान हुआ?

गुजरात और हिमाचल में में हुए रण के परिणाम सामने हैं, ये परिणाम बता रहे हैं कि गुजरात और हिमाचल में पीएम मोदी का जादू एक बार फिर चला है,गुजरात में जीत का छक्का लगा है..तो हिमाचल में बीजेपी ने वापसी की है..बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर, जातिवाद की विकट चुनौतियां, पार्टी की खेमेबाजी... पाटीदारों का आरक्षण का मसला, गब्बर सिंह टैक्स,नोटबंदी, और तमाम जोड़-तोड़ के बावजूद मोदी जीत कर उभरे हैं. गुजरात ने साबित कर दिया है कि देश का नेता अब भी उनके मन का नेता है...कोई और टक्कर में नहीं है...अबतक जो परिणाम आए हैं उनमें बीजेपी 100 और कांग्रेस 79 सीटों पर जीती है, गुजरात में बीजेपी को 49 फीसदी और कांग्रेस को 41.4 फीसदी मत मिला है...मतलब ये कि बीजेपी को 8 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं, इन्हीं 8 फीसदी वोट को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोट किया, उन्होंने बाकायदा कहा कि मत प्रतिशत में 8 फीसदी का अतंर कम नहीं होता है, अमित शाह ने ये भी साफ कर दिया कि उनका अगला लक्ष्य 2019 है, और उसे वो जीतेंगे, इधर कांग्रेस खेमे में खामोशी है, कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उछाल दिया है, उसे लग रहा है कि ईवीएम में खोट है, हालांकि ईवीएम में खोट अकेले कांग्रेस को नहीं बल्कि पाटीदारों के प्रमुख नेता का दावा करने वाले हार्दिक पटेल को भी दिख रहा है, उन्होंने आज फिर कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के चलते बीजेपी जीती है.

Advertisement
Advertisement