गुजरात में चुनाव सिर पर है. बीजेपी और विरोधियों के बीच आरोप प्रत्यारोपों का गरमागर्म दौर चल रहा है. ऐसे माहौल में एक पादरी राष्ट्रवाद के खिलाफ झंडा लेकर कूद पड़े हैं. इनका नाम थॉमस मैक्वान है और ये गांधीनगर के आर्कबिशप हैं. आर्कबिशप ने बकायदा एक चिट्ठी जारी करके कहा है कि देश का माहौल खराब है, राष्ट्रवादी ताकतें देश को जकड़ते जा रही हैं...और अगर देश को बचाना है तो सोच समझकर वोट कीजिए....अभी तक इस तरह के आरोप ईसाई समुदाय की ओर से नहीं आते थे.