scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: बिन, हिंदू, मुसलमान नेता नहीं लड़ सकते चुनाव!

दंगल: बिन, हिंदू, मुसलमान नेता नहीं लड़ सकते चुनाव!

गुजरात का चुनाव अब जनेऊ और अजान पे लड़ा जा रहा है. जी हां आपने सही सुना. जैसे यूपी के चुनाव में सारे मुद्दों की जगह – शमशान और कब्रिस्तान ने ले ली थी, ठीक वैसे ही गुजरात के चुनाव में अब राहुल गांधी के जनेऊ की तस्वीरें वायरल हैं. सोमनाथ मंदिर में राहुल गांधी की एक डायरी में एंट्री को ले कर हुए हंगामे के बाद – कांग्रेस ने राहुल को जनेऊधारी हिंदू बताते हुए तस्वीरें जारी कीं. ये तस्वीरें बीजेपी के इस सवाल के जवाब में थीं कि राहुल गांधी का धर्म क्या है. दूसरी तरफ कल शाम एक रैली में पीएम मोदी के भाषण के दौरान अज़ान की आवाज़ सुनाई दी तो पीएम मोदी चुप हो गए. कुछ देर तक ये सन्नाटा कायम रहा. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले पश्चिम बंगाल में भी और यूपी चुनाव के दौरान बनारस में भी एक रैली के दौरान – पीएम मोदी अज़ान की आवाज़ आने पर चुप हो गए थे. लेकिन मोदी के ऐसे बीच रैली में चुप हो जाने को – मुस्लिम वोटरों को खुश रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement