scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: हाफिज को 'ताली',पीएम को 'गाली',जंग 'चुनाव' वाली!

दंगल: हाफिज को 'ताली',पीएम को 'गाली',जंग 'चुनाव' वाली!

गुजरात के चुनावी मैदान में पीएम मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ़ तगडा हमला किया है. चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के उतरते ही हाफिज़ सईद, सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम जैसे मुद्दे भी उतर आए हैं. पीएम मोदी ने पाकिस्तान में हाफिज़ सईद की रिहाई पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर निशाना साधा. मोदी ने कहा – पाकिस्तान में आतंकवादी हाफिज़ सईद की रिहाई होती है तो ताली कांग्रेस के यहां क्यों बजती है? डोकलाम में भारतीय सेना जब चीन की आंख में आंख डाल कर खड़ी थी तो कांग्रेस के नेता चीन के राजदूत से गले मिल रहे थे. भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक कर रही थी तो कांग्रेस के नेता वीडिया सुबूत मांग रहे थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाफिज़ की रिहाई पर टिप्पणी की थी कि उनकी गले मिलने की कूटनीति चल नहीं पा रही. आतंक का आका आज़ाद हो गया है. इसी का जवाब पीएम मोदी ने आज गुजरात के चुनावी मैदान से दिया है.

Advertisement
Advertisement