scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल-प्रियंका के मंदिर दर्शन पर घबराई बीजेपी?

राहुल-प्रियंका के मंदिर दर्शन पर घबराई बीजेपी?

दंगल में आज हम यूपी के मुजफ्फरनगर से देश का मूड जानने की कोशिश करेंगे. लेकिन बात होगी कांग्रेस-बीजेपी के हिंदू कार्ड की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिंदू आतंक के जुमले के बहाने कांग्रेस पर हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया. बीजेपी पिछले हफ्ते से ही हिंदू आतंक के मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है.  बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं राहुल और प्रियंका गांधी को चुनावी हिंदू तक बताया है. पिछले हफ्ते जब प्रियंका अयोध्या गईं तो वो रामलला के दर्शन करने नहीं गई थीं,  इसे लेकर भी यूपी के सीएम आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका को घेरा.

Today, in our show Dangal, we will try to know the mood of the country from Muzaffarnagar of UP. First of all we will discuss about Hindu card of Congress and BJP. Prime Minister Narendra Modi today accused the Congress of defaming Hindus. Since last week, BJP has been targeting Congress on the issue of Hindu terrorism. As per BJP, Congress leaders Rahul and Priyanka Gandhi are Chunavi Hindus.

Advertisement
Advertisement