हैदराबाद की बेटी से हुई हैवानियत ने एक बार फिर समाज और सिस्टम पर सवाल खड़ा किया है. 27 साल की लेडी डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ, उस पर पूरे देश में गुस्सा है. दरिंदगी की दास्तां पर हर कोई सन्न है. ये हाल तब है जब इस देश ने 2012 के निर्भया कांड पर एक आंदोलन देखा था. ये हाल तब है जब सरकार से लेकर समाज तक बेटियों को सुरक्षित रखने की कसम खाते हैं. ये हाल तब है जब बेटियों के साथ हैवानियत के खिलाफ कड़ा कानून है, अलग से फंड है. दंगल में देखें आज इसी पर विशेष चर्चा.