सुप्रीम कोर्ट ने भले ही राफेल मामले की सारी याचिकाएं खारिज करके मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी हो, मगर राफेल का रण फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. आज सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के रक्षा सौदों और घोटालों को बारी बारी से गिनाया, पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन काल में कोई ऐसा रक्षा सौदा नहीं हुआ जिसमें मामा, चाचा, भतीजा न रहे हों, मोदी के कहने का सीधा अर्थ ये था कि जो कांग्रेस लगातार घोटालों और घपलों के लिए बदनाम है, वो कांग्रेस, उन पर राफेल में घोटाले का आरोप लगा रही है, वो भी तब, जब देश की सबसे बड़ी अदालत ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. लेकिन कांग्रेस भी फिलहाल शांत बैठने के मूड में नहीं है. कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया. कांग्रेस कह रही है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि सीएजी की रिपोर्ट पीएसी को दी गई है, जबकि पीएसी के चेयरमैन को जानकारी नहीं है कि रिपोर्ट कहां और कब आई. कांग्रेस के जवाब में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक और हलफनामा दायर कर कहा कि पीएसी और सीएजी वाली बात जिस पैराग्राफ पर लिखी है सुप्रीम कोर्ट ने उसकी गलत व्याख्या की. अब कांग्रेस कह रही है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रही है और झूठ पर झूठ बोले जा रही है.
Prime Minister Narendra Modi today took the battle against the Congress to its backyard Raebareli. Virtually kicking off the campaign for the 2019 national elections during a visit to the local railway coach factory, PM Modi ripped into the Congress over its allegations of Rafale deal, joblessness and farmers woes and accused it of compromising the nation security. Speaking at his first public meeting in the constituency, PM Modi said, I want to know from the Congress, is it agitated today and telling lie after lie because the BJP government defence deals do not have any Quattrocchi mama, Christian Michel uncle.