scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आयकर विभाग के छापों में कमलनाथ के करीबी फंसे तो 'कमल' को मिलेगा मौका?

दंगल: आयकर विभाग के छापों में कमलनाथ के करीबी फंसे तो 'कमल' को मिलेगा मौका?

लोकसभा चुनाव के मौसम में चोर चोर का हर ओर शोर है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर पड़ी आयकर रेड और उसके बाद आयकर का ये दावा कि जब्त किए गए 20 करोड़ रुपए एक पार्टी दफ्तर तक हवाला से पहुंचे. इसे लेकर राजनीतिक हंगामा मच गया है. इस पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछ लिया है कि बताइये असली चोर कौन है? दंगल की बहस आज आगरा की जनता के साथ इसी मुद्दे पर होगी जहां दूसरे चरण में यानी 18 अप्रैल को मतदान होने हैं. हालांकि आगरा SC सुरक्षित सीट है, जहां बीजेपी के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती है, लेकिन महागठबंधन के दांव और कांग्रेस की दावेदारी के बीच ये कितना आसान होगा, इसी पर होगा आगरा की जनता के साथ आज का दंगल.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

A team of Income Tax officials raided the homes and offices of close aides of Madhya Pradesh chief minister Kamal Nath. Ahead of the Lok Sabha elections, the pre dawn crackdown has triggered a political storm in Madhya Pradesh. Illegal money worth rupees 20 crores has been seized from the house of the personal secretary of chief minister Kamal Nath in an Income Tax raid which was sent to party office via Hawala. Hitting out at Congress, PM Modi asked, who is the real chor (thief). Today in Dangal we will ask what people of Agra think of the issue?

Advertisement
Advertisement