चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के सवाल खत्म नहीं हो रहे हैं. शुक्रवार को मोदी के लद्दाख दौरे में उनके तेवर ऐसे थे कि बिना नाम लिए चीन ने एक नहीं दो-दो बार प्रतिक्रियाएं दे दीं, लेकिन कांग्रेस कह रही है कि मोदी ने चीन का नाम क्यों नहीं लिया? कांग्रेस ने आज मोदी को राजधर्म निभाने की नसीहत दी है तो उधर मोदी के लेह अस्पताल के दौरे पर भी राजनीति हो रही है, कुछ कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डाले और ये जताने की कोशिश की कि ये स्टेज मैनेज्ड प्रोग्राम था. लेकिन सेना ने बयान में कहा है कि इस तरह की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसीलिए दंगल में आज हम पूछ रहे हैं कि मोदी के तेवर चीन को समझ आए, क्या कांग्रेस को नहीं आए? देखें वीडियो.