scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चुनाव से पहले हिंदुस्तान में क्यों पाकिस्तान,पाकिस्तान!

दंगल: चुनाव से पहले हिंदुस्तान में क्यों पाकिस्तान,पाकिस्तान!

दंगल में आज की बहस शुरू करने के पहले, अपने देश के दर्शकों के साथ एक संवाद करना बेहद ज़रूरी है. आज से करीब सत्तर साल पहले, धार्मिक आधार पर हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ, और हमारा पड़ोसी मुल्क बना पाकिस्तान. भारत आज़ाद हुआ. और उसने तरक्की की नई इबारतें लिखीं. आज, आज़ादी के सत्तर साल के बाद, हिंदुस्तान की कुल अर्थव्यवस्था – 2088 अरब डॉलर है यानी दुनिया की अर्थव्यवस्था की 2.7 परसेंट. जबकि पाकिस्तान की कुल जीडीपी है महज़ 273 अरब डॉलर. आज भारत के पास, 3,79,000 मिलियन डॉलर का विदेशी पूंजी भंडार है. जबकि पाकिस्तान के पास मात्र 21,572 मिलियन डॉलर्स. भारत के पास लगभग 558 टन सोने का भंडार है, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 64.5 टन सोना है. भारत के पास पाकिस्तान से कहीं ज़्यादा बड़ी फौज, वायु सेना और नौ सेनाएं हैं. महज़ 4.7 परसेंट की विकास दर के साथ, पाकिस्तान अभी भारत की मौजूदा सात परसेंट की विकास दर से कहीं पीछे है. आतंकवाद और भ्रष्टाचार के इंडेक्स में पाकिस्तान रोज़ नई छलांगें लगा रहा है, और भारत दुनिया भर में शांति का संदेश देने वाले मुल्कों में सबसे ऊपर गिना जाता है.

Advertisement
Advertisement