न्यूयॉर्क में भारत पाकिस्तान के बीच विदेश मंत्रियों की होनेवाली मुलाकात रद्द हो गई है. यूएनजीए में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच होनेवाली थी बातचीत. कल विदेश मंत्रालय ने दोनों दोनों के बीच होने वाली बातचीत की पुष्टि की थी. लेकिन अब ये मुलाकात रद्द हो गई है.
The Indian government has called off the meeting of foreign ministers of India and Pakistan, which was scheduled in New York on the sidelines of the United Nation General Assembly next week.