अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक विजय तो भारत को हासिल हो गई है, लेकिन अभी कश्मीर का प्लान अधूरा है, क्योंकि पीओके पाकिस्तान के कब्जे में है और पाकिस्तान आतंक की करतूत से भी बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में आज ही वायुसेना की कमान संभालने वाले एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से जब आज पूछा गया कि बालाकोट में फिर आतंकी जमा होने लगे हैं तो उनका सीधा सा जवाब था- हम तैयार हैं. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तो साफ कह रहे हैं कि जरूरत पड़ेगी तो हम एलओसी पार करेंगे. भारत की सेनाओं के कमांडर्स की ये दो टूक बातें तब सामने आ रही हैं जब भारत की राजनीतिक लीडरशिप ने पीओके पर भारत के दावे को बिना किसी लाग-लपेट के दोहराया है. UN सम्मेलन के दौरान भी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि एक दिन पीओके पर भारत का अधिकार होगा. इसीलिए आज हम दंगल में सवाल पूछ रहे हैं कि क्या फिर करेंगे बालाकोट और क्या ये सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक होगी?