चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर जवाब देना भी जानता है. हालांकि जब प्रधानमंत्री से दो टूक बात कर रहे हैं तो उधर सरहद पर तनाव कम करने की कोशिशें भी हो रही हैं. भारत और चीन ने तय किया है कि हर हफ्ते बैठक कर बाउंड्री के मुद्दों पर बात करेंगे. वैसे चीन से निपटने की सरकार जो भी कोशिश करे इसे लेकर भारत में राजनीति के तेवर सख्त हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भी पूछा है कि प्रधानमंत्री कब राष्ट्र रक्षा की बात करेंगे? तो गृह मंत्री अमित शाह ने चीन पर संसद में दो दो हाथ की चुनौती दी है. देखिए दंगल.